मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म गली-गली में शोर है के निर्देशक रूमी जाफरी ने हॉलीवुड सुंदरी निकोल किडमैन को अपनी फिल्म के लिए आइटम नंबर करने का प्रस्ताव भेजा है। रूमी के मुताबिक निकोल को गाना मेल कर दिया गया है और उन्हें पसंद भी आया है। वे उनकी स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि निकोल के पहले शकीरा से इस आइटम सांग के लिए बात की थी, लेकिन शकीरा ने बहुत ज्यादा रकम मांगी। सूत्रों के मुताबिक निकोल को भी पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और मुग्धा गोडसे हैं।
No comments:
Post a Comment