मुंबई. (देश दुनिया). फ़िल्मकार महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जिस्म-२’ में अमेरिकन पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को काम करने का ऑफर देने के लिए बिग बॉस के घर में इंट्री करने जा रहे हैं। भट्ट ने कहा कि उन्होंने ‘जिस्म-२’ फिल्म के लिए पहले मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को ऑफर किया था। मगर समय और कुछ अन्य मुद्दों के चलते बात नहीं बन पाई। लिहाजा वे इस फिल्म की हिरोइन के लिए अब सन्नी को ऑफर देने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment