मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक इम्तियाज अली वर्ष 2009 में बनी एक कोरियाई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म माई गर्लफ्रेंड इज एन एजेंट का रीमेक बनाने जा रहे हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर ने आज घोषणा की है कि इस फिल्म का निर्माण इम्तियाज अली की पत्नी प्रीति अली करने जा रही है। बास्को-सीजर के कोरियोग्राफर बास्को इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। अली ने कहा कि मेरे लिए यह काफी उत्साहजनक है कि बास्को इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि जितने लोगों को मैं जानता हूं वे बास्को की तरह कामेडी केा पर्दे पर उतार पाने में माहिर हैं। इस फिल्म की कहानी दो जासूसों की है जो एक बार प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन रूस के एक अपराध संगठन को आधुनिक रसायनिक हथियान चोरी करने से रोकने के काम में लगे हुए ए जासूस अब एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा कि इस फिल्म में इम्तियाज, प्रीति और बास्को का जुड़ना सुखद है।
No comments:
Post a Comment