Total Pageviews

Thursday, November 10, 2011

चित्रांगदा सिंह लगाएगी ठुमके


मुंबई. (देश दुनिया). शिरीष कुंदर की आने वाली फिल्म जोकर में चित्रांगदा सिंह एक आइटम सांग में ठुमके लगाती नजर आएंगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का भी आइटम सांग है। चित्रांगदा काफिराना गाने में डांस करेंगी जिसको फराह खान ने कोरियाग्राफ किया है। निर्देशक शिरीष का कहना है कि सोनाक्षी का आइटम चित्रांगदा से बिल्कुल अलग है। चित्रांगदा ने इससे पहले इस तरह का सेक्सी डांस नहीं किया है। इस आइटम सांग में दर्शक चित्रांगदा को जरूर पसंद करेंगे। 

No comments:

Post a Comment