मुंबई. निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ आज रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जॉन अब्राहम, इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, एलेक्जेंडर, नील नितिन मुकेश, अनु कपूर, ऊषा उथुप और विवान शाह आदि हैं. संगीत विशाल भारद्वाज का है और गीत लिखे हैं गुलजार ने. फिल्म की कहानी सुजैन अन्ना मैरी-जॉन्सन (प्रियंका चोपड़ा) पर केन्द्रित है. एक तरफ सुजैन रहस्यमयी है तो दूसरी तरफ बिंदास भी. कभी उसमें शायराना तहजीब झलकती है तो कभी वह नशे में चूर होकर डार्लिग डार्लिंग.. करती झूमती नजर आती है. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड की एक शॉर्ट स्टोरी सुजैन सेवन हस्बैंड पर रचा गया है. प्रियंका को 20 साल की युवती के बाद धीरे-धीरे 65 साल की एक अधेड़ महिला के रूप में पेश करते देखेंगे. इस अधेड़ महिला के किरदार के लिए हॉलीवुड के मेकअप विशेषज्ञ ग्रेग कॉनैम की सेवाएं ली गयी हैं, जिन्हें फिल्म दि क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन (2008) में ब्रैड पिट के ऑस्कर नामांकिन गेटअप के लिए साइन किया गया था. ग्रेग ने प्रियंका के सटीक मेकअप के लिए उनकी दादी का एक पुराना फोटो लिया और किरदार को शक्ल दी. आज रिलीज हो रही दूसरी फिल्म है निर्देशक सागर बेल्लारी की कच्चा लीम्बू, जिसमें विनय पाठक, सारिका, अतुल कुलकर्णी और कई बाल कलाकार है. 2007 में फिल्म भेजा फ्राई से टेलेंटेड निर्देशकों की कैटेगरी में आए सागर बेल्लारी की इस फिल्म के लिए उत्सुकता बनना लाजमी है, क्योंकि मात्र 60 लाख रुपए में बनी भेजा फ्राई ने 6 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया था. हालांकि सागर भेजा फ्राई 2 भी बना रहे हैं, लेकिन कच्चा लीम्बू की कहानी उनके पास काफी पहले से थी. फिल्म का नाम कच्चा लीम्बू इसलिए रखा गया, क्योंकि यह एक मराठी बच्चे की कहानी है और मराठी में 13-14 साल के बच्चे को कच्चा लीम्बू कहा जाता है. फिल्म के इस किरदार का नाम है शम्भू, जो यह नहीं समझ पाता कि वह लोगों से कैसे व्यवहार करे. उसके आसपास के लोगों के साथ उसका तालमेल और व्यवहार ही फिल्म की कहानी है. इसके अलावा निर्देशक विक्रम प्रधान की फिल्म मस्ती एक्सप्रेस भी रिलीज हो रही है.
Total Pageviews
Friday, February 18, 2011
18 को रिलीज़ होने वाली फ़िल्में
मुंबई. निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ आज रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जॉन अब्राहम, इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, एलेक्जेंडर, नील नितिन मुकेश, अनु कपूर, ऊषा उथुप और विवान शाह आदि हैं. संगीत विशाल भारद्वाज का है और गीत लिखे हैं गुलजार ने. फिल्म की कहानी सुजैन अन्ना मैरी-जॉन्सन (प्रियंका चोपड़ा) पर केन्द्रित है. एक तरफ सुजैन रहस्यमयी है तो दूसरी तरफ बिंदास भी. कभी उसमें शायराना तहजीब झलकती है तो कभी वह नशे में चूर होकर डार्लिग डार्लिंग.. करती झूमती नजर आती है. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड की एक शॉर्ट स्टोरी सुजैन सेवन हस्बैंड पर रचा गया है. प्रियंका को 20 साल की युवती के बाद धीरे-धीरे 65 साल की एक अधेड़ महिला के रूप में पेश करते देखेंगे. इस अधेड़ महिला के किरदार के लिए हॉलीवुड के मेकअप विशेषज्ञ ग्रेग कॉनैम की सेवाएं ली गयी हैं, जिन्हें फिल्म दि क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन (2008) में ब्रैड पिट के ऑस्कर नामांकिन गेटअप के लिए साइन किया गया था. ग्रेग ने प्रियंका के सटीक मेकअप के लिए उनकी दादी का एक पुराना फोटो लिया और किरदार को शक्ल दी. आज रिलीज हो रही दूसरी फिल्म है निर्देशक सागर बेल्लारी की कच्चा लीम्बू, जिसमें विनय पाठक, सारिका, अतुल कुलकर्णी और कई बाल कलाकार है. 2007 में फिल्म भेजा फ्राई से टेलेंटेड निर्देशकों की कैटेगरी में आए सागर बेल्लारी की इस फिल्म के लिए उत्सुकता बनना लाजमी है, क्योंकि मात्र 60 लाख रुपए में बनी भेजा फ्राई ने 6 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया था. हालांकि सागर भेजा फ्राई 2 भी बना रहे हैं, लेकिन कच्चा लीम्बू की कहानी उनके पास काफी पहले से थी. फिल्म का नाम कच्चा लीम्बू इसलिए रखा गया, क्योंकि यह एक मराठी बच्चे की कहानी है और मराठी में 13-14 साल के बच्चे को कच्चा लीम्बू कहा जाता है. फिल्म के इस किरदार का नाम है शम्भू, जो यह नहीं समझ पाता कि वह लोगों से कैसे व्यवहार करे. उसके आसपास के लोगों के साथ उसका तालमेल और व्यवहार ही फिल्म की कहानी है. इसके अलावा निर्देशक विक्रम प्रधान की फिल्म मस्ती एक्सप्रेस भी रिलीज हो रही है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment