Total Pageviews

Monday, February 14, 2011

शाहरुख खान फिर से मलेशिया में


मुम्बई. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिर से मलेशिया में हैं. वह यहां अपनी फिल्म डॉन की अगली कड़ी की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख मलेशिया में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्हें यहां परम्परागत मलेशियाई नाम दातुक दिया गया है जो नाइटहुड की पदवी है. शाहरुख के साथ प्रियंका के अलावा 60 सदस्यीय फिल्म यूनिट भी शूटिंग के लिए मलेशिया के मलक्का इलाके में पहुंच गई है. डॉन 2 में भी शाहरुख, डॉन की भूमिका में हैं जबकि प्रियंका उनकी प्रेमिका रोमा की भूमिका निभाएंगी. 

No comments:

Post a Comment