जूही चावला का सबसे बड़ा फैन
मुम्बई. जूही चावला का सबसे बड़ा फैन मिल गया है. हाल ही में उसकी जूही से मुलाकात भी हुई है. डॉक्टर अमर सपरा नाम के इस दीवाने के पास जूही की पिछले 20 साल की क्लिपिंग्स है, जो 10 किलो की एक एल्बम बन गयी है. सच में ऐसे दीवाने कहाँ मिलते हैं.
No comments:
Post a Comment