मुंबई. इंटरनेट प्रेमियों ने सविता भाभी का नाम जरूर सुना होगा. सविता भाभी एक पॉर्न कार्टून किरदार है. जिसकी लोकप्रियता इंटरनेट प्रेमियों के बीच इस हद तक फैली कि सरकार को इस अश्लील साइट पर पाबंदी लगानी पड़ी. अब खबर है कि सविता भाभी की लोकप्रियता से प्रेरित होकर सी.एम. जैन ‘शीतल भाभी डॉट कॉम’ नाम फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं लीड रोल निभाएंगे हिना रहमान और जतिन ग्रेवाल। फिल्म में शक्ति कपूर और विकास कालंत्री भी नजर आएंगे. जैन कहते हैं कि सविता भाभी वेबसाइट देखने के बाद इस पॉर्न किरदार पर फिल्म बनाने का ख्याल उन्हें आया. उनका कहना है कि उनकी ये फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी. जैन का कहना है ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें कुछ भी अश्लील नहीं दिखाया जाएगा.
No comments:
Post a Comment