मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म आरक्षण की शूटिंग के दौरान अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा, कैसे हॉस्टल में खाने के लाले हुआ करते थे और हमारी जेबें भी अक्सर खाली रहती थी. उस समय हमने बढिया खाना खाने का एक नायाब तरीका निकाल लिया था. अमिताभ ने लिखा, हम लोगों की बारातों में घुसकर बढिया-बढिया खाना खाते थे.आसपास बारात होने पर हम कहीं से अच्छे कपडे उधार मांगते थे और बारात में घुस जाते थे. उन्होंने लिखा, हम खुद को लडके वालों की तरफ से आए मेहमानों के तौर पर प्रस्तुत करते थे, क्योंकि वही लोग होते है जिनकी ज्यादा खातिरदारी होती है. अमिताभ ने लिखा, कई बार ऎसा होता था जब हमारे पास दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीदने के भी पैसे नहीं होते थे. ऎसे में हमकों काठगोदाम से चलती गाडी पकडनी पडती थी ताकि कोई हमें पकड न सके लेकिन दरवाजे पर बैठ कर पूरी यात्रा करनी होती थी. अगर कोई अच्छा टीसी मिल जाता था तो अंदर आ जाते थे वरना वैसे ही जाना पडता था. अमिताभ के मुताबिक अगर कोई ऎसा टीसी न मिलता जो हमें अंदर बुला सके तो हमें एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे तक भागना ही पडता था. या फिर आखिरी रास्ता, हमें टॉयलेट में छिपना पडता था.
No comments:
Post a Comment