मुंबई. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान फिल्म ‘हाउसफुल’ की अगली कड़ी बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. निर्देशक ने ‘हाउसफुल-2’ के कलाकारों का अंतिम चयन कर लिया है. फिल्म की दूसरी कड़ी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, आसिन, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, रणधीर और ऋषि कपूर का नाम तो पहले ही तय हो चुका था, लेकिन इनमें अब जुड़ रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन. फिल्म में बिग बी का किरदार भी अहम होगा. इतना ही नहीं, अमिताभ के साथ फिल्म की तीसरी अभिनेत्री भी चुन ली गई हैं और वह है ‘दबंग’ की रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा.
No comments:
Post a Comment