Total Pageviews

Monday, February 14, 2011

बाफ्टा अवार्डस से भी चूक गए एआर रहमान


लन्दन. मशहूर संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर.रहमान के लिए यह साल सौभाग्यशाली साबित नहीं हो रहा है. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार गंवाने के बाद अब रहमान ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवार्डस से भी चूक गए हैं, ब्रिटिश नाट्य श्रृंखला 'द किंग स्पीच' में बेहतरीन संगीत देने वाले एलेक्जेंडर डेसप्लेट ने रहमान को पीछे छोड़कर बाफ्टा पुरस्कार हासिल किया. वर्ष 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में बेहतरीन संगीत देने के लिए बाफ्टा पुरस्कार हासिल करने वाले रहमान की उम्मीदें अब इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों पर टिकी हैं. वर्ष 2011 के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए रहमान को '127 हॉवर्स' में बेहतरीन संगीत देने के लिए दो वर्गो में नामित किया गया है. इस वर्ष की शुरुआत में रहमान ने फिल्म '127 हॉवर्स' में सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत के वर्ग में 16वां क्रिटिक्स च्वॉयस अवार्ड जीता था. 

No comments:

Post a Comment