Total Pageviews

Thursday, February 24, 2011

प्लेबॉय गर्ल की बॉलीवुड में इंट्री



मुंबई. प्लेबॉय मैंग्जीन के कवर पेज पर न्यूड पोज दे चुकी माडल केंडाइस वुचर बॉलीवुड में अपनी इंट्री के साथ सबके होश उड़ाने की तैयारी में है. डॉयरेक्टर प्रशांत चड्डा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अजान' में केंडाइस को साइन किया गया है. केंडाइस ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉलीवुड में काम करूंगी, लेकिन अब मैं इसके  प्रीमीयर का इंतजार कर रही हूं. केंडाइस कहती है कि मुझे भारत बहुत पसंद है और मैं पूरा भारत घूमना चाहती हूं। 'अजान'  फिल्म की पठकथा जासूसी पर आधारित है. निर्देशक प्रशांत के मुताबिक जिस तरह हॉलीवुड की फिल्मों में जेम्सवांड की जासूसी के दौरान हीरोइन को रहस्य और रोमांच से भरपूर दिखाया जाता है वैसे ही इस फिल्म में केंडाइस को प्रस्तुत किया जाएगा. 

No comments:

Post a Comment