मुंबई. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को अपने पर लिखे जाने वाले गॉसिप पर तो नहीं, मगर परिवार पर लिखे जाने वाले गॉसिप पर गुस्सा आता है. यह खुलासा उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया. प्रकाश झा निर्देशित फिल्म "आरक्षण" की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आए सैफ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, ""यह तो मेरा शहर है."" उन्होंने भोपाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें कई गॉसिप अच्छे नहीं लगते. जब बार-बार उन्हें कुरेदा गया कि हे कौन-से गॉसिप हैं जो उन्हें परेशान करते हैं तो कहा कि जब उनके परिवार को लेकर बकवास लिखा जाता है तो उन्हें गुस्सा आता है. सैफ ने कहा, ""मेरे बारे में लिखा जाए तो मुझे कोई फर्क नहीं प़डता है. जब बुरा लिखा जाता है तो हर किसी को बुरा लगेगा ही.""
No comments:
Post a Comment