मुम्बई. फिल्म दबंग के सीक्वल में सलमान खान नमक हलाल के सुपरहिट सॉन्ग पग घुंघरू बांध मीरा नाचीं थी की धुन पर थिरकेंगे. सीक्वल में इस गाने को रखा जा रहा है और सलमान खान अमिताभ की तरह इस गाने पर डांस करेंगे.खुद सलमान खान ने इस गाने को रखने की फरमाइश की है. फिल्म के निर्माता और सलमान खान के भाई अरबाज ने भी ये साफ कर दिया है कि इस फिल्म का कोई भी किरदार बदल सकता है लेकिन सलमान नहीं.
No comments:
Post a Comment