मुम्बई. इमैजिन पर प्रसारित हो रहे शो जोर का झटका में 17 फरवरी को शाहरूख खान 7 सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्मी चरित्रों की वेशभूषा में दर्शकों के सामने उपस्थित होंगे. इस स्पशेल एपिसोड में प्रियंका चोपडा भी उपस्थित रहेंगी, जिनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म सात खून माफ प्रदर्शित होने वाली है.इस शो में शाहरूख खान दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे के राज, कुछ कुछ होता है के राहुल, देवदास के देव, डर के राहुल मेहरा, मोहब्बतें के राज आर्यन, ओम शांति ओम के ओम और डॉन के चरित्रों के रूप में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
No comments:
Post a Comment