मुंबई. किरण राव ने अपनी फिल्म ‘धोबी घाट’ के अधिकार जर्मन वितरक ‘रैपिड आई मूवीज’ को बेच दिए हैं. इस सौदे के तहत जर्मन कंपनी को थिएटर वितरण अधिकार, होम वीडियो अधिकारी और नि:शुल्क टीवी अधिकार सौंपे गए हैं. किरन राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म जर्मनी में इसी साल प्रदर्शित होगी. फिल्म की कहानी विभिन्न पृष्ठभूमि के चार लोगों के इर्दगिर्द घूमती है. फिल्म को पिछले साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया था और इसे आलोचकों की प्रशंसा मिली थी।
No comments:
Post a Comment