मुम्बई. बॉलीवुड में 10 वर्ष का लंबा समय व्यतीत करने के बाद दिया मिर्ज़ा निर्माता बन गयी है. मिर्जा ने कहा है कि उन्होंने सही समय पर सही कदम उठाया है. 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग में एक दशक का समय व्यतीत करने के बाद मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो इससे पहले मैने कभी नहीं किया हो. दीया ने बताया ‘‘निर्माता बनने का मैने सही समय पर, सही फैसला लिया है।. जायेद खान के साथ मिल कर मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘बॉर्न फ्री’ बनाया है.जायेद खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव, ब्रेकअप, जिंदगी’ से दीया फिल्म निर्माण के मैदान में उतरने जा रही है.
No comments:
Post a Comment