Total Pageviews

Sunday, February 13, 2011

"मैं कोई राखी सावंत नहीं हूं"

मुम्बई. कंगना राणावत ने मिक्का सिंह के साथ किसिंग सीन शूट करने से इंकार कर दिया है.कंगना ने कहा, "मैं कोई राखी सावंत नहीं हूं, जो ऎसा करूं."  फिल्म "तनु वेड्स मनु" के लिए निर्देशक आनंद एल राय प्रमोशनल गाना शूट कर रहे थे. इस गाने में कंगना और माधवन के अलावा मिक्का सिंह को भी लिया गया है. चूंकि यह गाना काफी "एनर्जेटिक" है, इसलिए आनंद ने तय किया कि इसे थोड़ा "वैकी स्टाइल" भी दिया जाए. इसी वजह से उन्होंने सुझाव दिया कि गाने में कंगना मिक्का के साथ बारात में डांस करेंगी और गाने के अंत में मिक्का कंगना को राखी सावंत स्टाइल में किस करेंगे. शायद उनका यह सुझाव गाने को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिहाज से भी था. कंगना ने पूरे जोशो-खरोश के साथ इस खास गाने को शूट तो कर लिया, लेकिन किसिंग सीन के लिए उन्होंने निर्देशक से यह कहते हुए साफ इंकार कर दिया कि वे राखी सावंत नहीं हैं। कंगना ने कहा, "मैं कोई राखी सावंत नहीं हूं, जो ऎसा करूं." उन्होंने सहजता से कहा, "म्यूजिक वीडियो के लिए किसिंग सीन देने में मैं खुद को कतई सहज महसूस नहीं कर रही थी." इसके बाद निर्देशक को कंगना की बात माननी पड़ी और अपना सुझाव वापस लेना पड़ा. गाने का वीडियो किसिंग सीन के बिना ही पूरा किया गया. गौरतलब है कि एक पार्टी के दौरान मिक्का और राखी सावंत का चुंबन मीडिया की सुर्खियों में रहा था और इसके बाद मिक्का ने इस पर एक गीत भी रिलीज किया था. 

No comments:

Post a Comment