- मुंबई. कुणाल कोहली की एक लव स्टोरी फिल्म के लिए शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा को साइन कर लिया गया है. यह फिल्म एक विशेष कालखंड की है. 100 साल पहले की इस कहानी में शाहिद और प्रियंका ऐसे प्रेमियों की भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे, जो एक दूसरे पर मर मिटते हैं. फिल्म का सैट भी भव्य होगा.पीरियड फिल्म होने के कारण इस फिल्म में सौ साल की प्रेम कहानी का ताना-बाना बुना गया है. अभी तक फिल्म की लोकेशन और शीर्षक का का फैसला नहीं लिया गया है. इससे पहले ये दोनों विशाल भारद्वाज की फिल्म "कमीने" में एक साथ दिखाई थे.
Total Pageviews
Tuesday, February 22, 2011
शाहिद और प्रियंका एक बार फिर साथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment