मुम्बई. फिल्म "शोले" ने भले ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ निर्माता-निर्देशकों के घर भर दिए हो लेकिन फिल्म के कई कलाकारों की दयनीय हालात तो कुछ और ही कहानी बयां करती है. फिल्म में "रहीम चाचा" का किरदार निभाने वाले ए.के. हंगल की दयनीय हालत के बाद फिल्म के एडिटर एम एस शिंदे के धारावी की झोपड़ पट्टी में रहने की बात सामने आई है. 81 वर्षीय शिंदे का कहना है कि वे इस जगह से बाहर निकलना चाहते हैं. उनकी देखरेख कर रही बेटी अचला ने बताया कि उन्हें यहां आने के लिए मजबूर होना पड़ा. 48 साल से परेल की जिस इमारत में वे रहते थे , ढह गई। बिल्डिंग के मालिक ने मदद करने से इनकार कर दिया. उसके बाद उन्हें रहने के लिए 160 स्कवायर फीट का यह कमरा मिला है. शिदें ने बताया कि उन्होंने ताजिंदगी सिप्पी फिल्मस के साथ दो हजार प्रति फिल्म की पगार पर काम किया है. कभी पगार बढ़ाने को भी नहीं कहा. कई निर्देशकों के साथ उन्होंने 90 हजार प्रति फिल्म पर भी काम किया है.
No comments:
Post a Comment