मुम्बई. हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल फिल्मों में दस्तक देने जा रही हैं. हेमा द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म इस साल सितंबर में फ्लोर पर जा रही है. अपर्णा सेन निर्देशित इस यह फिल्म ऎतिहासिक प्रेम कहानी रोमियो-जूलियट पर आधारित है. निर्माता हेमा मालिनी के अनुसार फिल्म का विषय बहुत अच्छा है. इसमें प्रतीक बब्बर मॉर्डन रोमियो और अहाना जूलियट के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले आहना विक्रमादित्य मोटवानी की "मुकाबला" से डेब्यू करने वाली थी. लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म रूक गई.
No comments:
Post a Comment