मुंबई. ये शायद पहली बार हुआ की फ्रेंच गायिका अनाबेल वर्मा ने हिंदी में गाना गया है और पहली बार सिर्फ एक गाने का एल्बम तुमको देखा रिलीज़ किया गया. गीता बसरा और तुषार कपूर साथ में आये थे.बाद में सोफिया हयात और प्रहलाद ककर आये. संगीतकार प्रीतम सबसे अंत में आये और उन्होंने अनाबेल की गायकी की तारीफ की. इस एल्बम को रिलीज़ किया है एरोस ने. गाने का विडियो शूट किया है कुनाल ने और मॉडल हैं सिद्धात शर्मा.
No comments:
Post a Comment