मुंबई. फिल्म "आयशा" में अपनी भारी-भरकम काया से सभी को प्रभावित कर चुके अभिनेता अरूणोदय सिंह से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म के लिए दुबला-पतला होने को कहा गया है. राजनीतिक रोमांच से भरी इस फिल्म को अब तक कोई शीर्षक नहीं दिया गया है. अरूणोदय ने अब तक चार फिल्मों में अभिनय किया है. इस नई फिल्म के लिए अग्निहोत्री ने उन्हें अपने शरीर पर काम करने व अपना वजन कुछ कम करने का निर्देश दिया है. फिल्म में वह बिजनस स्कूल के एक छात्र की भूमिका में हैं. अग्निहोत्री ने कहा है, ""बिजनस स्कूल के छात्र की भूमिका के लिए जो कुछ चाहिए था अरूणोदय में वह सब कुछ था, बस उन्हें अपने शरीर पर थो़डा काम करना था. हम उन्हें एक छात्र के रूप में दिखाना चाहते हैं जो अपना वजन बढ़ाने की बजाए अवधारणओं में उलझा रहता है"" अग्निहोत्री की अंतिम फिल्म "धन धना धन गोल" थी. अरूणोदय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह के पोते हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में "सिकंदर", "आयशा", "मिर्च" और "ये साली जिंदगी" में अभिनय किया है. अग्निहोत्री की फिल्म में अरूणोदय के साथ माही गिल और अनुपम खेर भी नजर आयेंगे.
No comments:
Post a Comment