मुंबई. कंगना रानावत ने कहा है कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में छोटे शहर की लड़की तनु का किरदार निभाने के लिए उन्हें अभिनेत्री मधुबाला से प्रेरणा मिली.यह फिल्म अलग-अलग स्वभाव के दो लोगों पर आधारित है जो किस्मत के चलते मिलते हैं. निर्देशक आनंद राय ने भी कंगना का किरदार मधुबाला को ध्यान में रखकर बनाया. कंगना ने कहा, आनंद तनु के किरदार को लेकर स्पष्ट थे. उनके मन में सिर्फ मधुबाला की छवि थी.फिल्म में कंगना के साथ माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment