मुंबई. 'डॉन 2' के लिए नई वेश-भूषा रखने वाले शाहरुख खान कहते हैं कि लंबे बालों को संभालना मुसीबत है और उन्हें आश्चर्य होता है कि लड़कियां किस तरह आसानी से उन्हें संभाल लेती हैं. शाहरुख ने अपनी कंपनी के निर्माण में बनी एक वृत्तचित्र फिल्म के प्रदर्शन के अवसर पर कहा, "लंबे बालों को संभालना वास्तव में मुसीबत है. मैंने कई दिन तक बाल नहीं कटाए थे. मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वास्तव में उनसे यह पूछना चाहता हूं कि वे अपने लंबे बाल कैसे संभालती हैं."शाहरुख की निर्माण कम्पनी ने 1960 के दशक की 'मुगल-ए-आजम' फिल्म पर एक वृत्तचित्र फिल्म बनाई है. शाहरुख ने कहा कि वह निर्देशक फरहान अख्तर की 'डॉन 2' फिल्म की शूटिंग पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें लंबे बालों से निजात मिल सके. उन्होंने कहा, "मैं सुबह उठता हूं और बालों को संवारता हूं. मैं ठीक से नहा नहीं पाता हूं. बालों को बहुत देखभाल के साथ धोना होता है.
No comments:
Post a Comment