मुंबई. संगीतकार ए.आर.रहमान का एक बार फिर इतिहास रचने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब वे इस बार विश्व के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार में नामांकित होने के बावजूद कोई पुरस्कार नहीं पा सके. संगीतकार ए.आर.रहमान को डैनी बॉयल की फिल्म 127 आवर्स के लिए दो श्रेणियों में ऑस्कर नामांकन किया गया था. रहमान को ओरिजिनल साँग और ओरिजिनल स्कोर के लिए नामांकित किया गया था. इससे पहले 127 आवर्स के लिए ही रहमान को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए भी नामांकन मिला था, लेकिन वहां भी वे इन पुरस्कारों को पाने में विफल साबित हुए थे. वर्ष 2008 में रहमान को डैनी बॉयल की ही फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए दो ऑस्कर प्राप्त हुए थे. उन्हें इसी फिल्म में बेहतरीन संगीत के लिए गोल्डन ग्लोग और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.
No comments:
Post a Comment