मुंबई. रोहन सिप्पी निर्देशित दम मारो दम में आइटम गर्ल के रूप में आने के बाद दीपिका पादुकोण दक्षिण भारत की एक फिल्म में आइटम गर्ल के रूप में नजर आएंगी. तेलगु भाषा में बनने वाली इस फिल्म का नाम थीनमार है. थीनमार हिन्दी की सुपर हिट रही लव आजकल का रीमेक है.
No comments:
Post a Comment