मुंबई. फिल्म डायरेक्टर रमेश सिप्पी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दम मारो दम' के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन गोवा पुलिस ने उनके प्रमोशन में खलल डाल दिया है. दरअसल, गोवा पुलिस चाहती है कि फिल्म के सभी प्रमोज और पब्लिसिटी मैटीरियल रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाएं. फिल्म 'दम मारो दम' स्कारलेट मर्डर केस और रशियन माफिया व गोवा के लोकल लोगों के स्ट्रगल पर बेस्ड है. इसलिए स्टेट गवर्नमेंट नहीं चाहती कि फिल्म में गोवा की नेगेटिव इमेज दिखाई जाए., 'दम मारो दम' गोवा में क्राइम पर फोकस है, इसलिए इसकी पूरी शूटिंग गोवा में ही हुई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने गोवा पुलिस के ऑफिसर का रोल किया है.
No comments:
Post a Comment