लन्दन. हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो को हॉलीवुड की सबसे हॉट शख्स का खिताब दिया गया है.36 साल की उम्र में रहस्यमयी तरीके से जिंदगी को अलविदा कहने वाली मुनरो को हॉलीवुड की ऑल टाइम शीर्ष बॉम्बशैल के लिए सबसे ज्यादा मत मिले हैं. 80 हजार से ज्यादा प्रशंसको ने ब्रिटिश मूल की एलिजाबेथ टेलर पर मुनरो को वरीयता दी है. डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी फिल्म उघोग केबल नेटवर्क रील्ज द्वारा किए गए सर्वे में मुनरो के बाद एंजलीना जोली को पसंद किया गया. वहीं तीसरे नंबर पर स्कारलेट जॉनसन को पसंद किया गया है. वेल्श ब्यूटी कैथरीन जेटा जोंस चौथे और मैक्सिको अभिनेत्री सलमा हयाक शीर्ष पांच में शामिल है.
No comments:
Post a Comment