Total Pageviews

Tuesday, February 15, 2011

मुम्बई के नजदीक बनेगी " इंडिया स्टूडियो सिटी "


मुम्बई. श्री अष्टविनायक सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड अब फिल्मों के निर्माण, वितरण के अतिरिक्त भारत में हॉलीवुड स्टाइल की एक फिल्म सिटी इंडिया स्टूडियो सिटी  बसाने जा रही है, जिसके लिए कारोबारी ग्रुप एलएफएस ग्लोबल के साथ गठजोड किया है. यह समझौता मुम्बई के नजदीक भारत की सबसे बडी फिल्म सिटी बनाने की कई अरब डॉलर की परियोजना के लिए किया गया है. यह फिल्म सिटी हॉलीवुड की यूनिवर्सल स्टूडियोज की तर्ज पर बनाई जाएगी.इस समझौते में एलएफएस ग्लोबल की ब़डी हिस्सेदारी होगी और श्री अष्टविनायक के पास छोटी हिस्सेदारी होगी. अगले एक दशक में तैयार होने वाली इस परियोजना में 15000 करोड़ रूपये का निवेश किया जाना माना जा रहा है. इस फिल्म सिटी का नाम इंडिया स्टूडियो सिटी होगा और सम्भवत अगले 3 से 4 चार साल में इसका कुछ भाग शूटिंग के लिए चालू कर दिया जाएगा. इस फिल्म सिटी के लिए शूटिंग फ्लोर्स, प्रोडक्शन इकाइयां और प्रोसेसिंग लैब को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म हाउस को किराया देकर आमदनी करने की योजना है. 

No comments:

Post a Comment