Total Pageviews

Sunday, February 27, 2011

सुपर मॉडल लीजा हैडन अहम रोल में



मुंबई. इंटरनेशनल सुपर मॉडल लीजा हैडन को भी संजय दत्त के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म "रास्कल्स" में एक अहम रोल में कास्ट किया गया है. डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में लीजा की जोड़ी संजय दत्त और अजय देवगन के साथ बनाई गई है. लीजा को इस फिल्म में लेने का विचार दरअसल डायरेक्टर डेविड धवन के मन में आया, जिन्होंने एक दिन इंटरनेट पर लीजा की कुछ तस्वीरें देखीं. लीजा की खूबसूरती पर फिदा डेविड ने अपना इरादा संजय के सामने जाहिर किया और संजय ने हां में हां मिला दी. "रास्कल्स" की शूटिंग फिलहाल बैंकॉक में चल रही है.

No comments:

Post a Comment