Total Pageviews

Saturday, February 26, 2011

मिमोह यानी महाक्षय चक्रवर्ती अब डराएगा


मुंबई. जिम्मी(2008) के तीन साल बाद महाक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म "हॉन्टेड" में नजर आएंगे. "हॉन्टेड" एक 3-डी हॉरर फिल्म है.महाक्षय का कहना है कि अपनी पहली फिल्म "जिम्मी" से बहुत कुछ सीखा है. उसे तीन साल हो चुके हैं, इसलिए अब इस फिल्म को लेकर मुझे बहुत उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि महाक्षय मेरा असली नाम है. मिमोह तो मेरा घर का नाम है. विक्रम चाहते थे कि फिल्म में मेरा असली नाम ही रखा जाए. "हॉन्टेड" मेरी पहली हॉरर फिल्म है, और इसे करते हुए जो अनुभव हुआ वह एक अलग ही दुनिया जैसा लगता है. चूंकि यह फिल्म 3-डी में है, हमें हर शॉट को बहुत ज्यादा डिटेल में करना पड़ा. लाइटिंग या कैमरा सही न होने के कारण हमें बहुत ज्यादा रीटेक्स भी देने पड़े. 

No comments:

Post a Comment