मुंबई. निर्देशक विशाल भारद्वाज की प्रियंका चोप़डा अभिनीत फिल्म "7 खून माफ" ने पहले ही सप्ताह में 28 करो़ड रूपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म के निर्माण और प्रचार-प्रसार में कुल 22 करो़ड रूपये का खर्च आया था. फिल्म में प्रियंका के अलावा नसीरूद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, इरफान खान, प्रतीक बब्बर जैसे अभिनेताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. यह फिल्म 786 प्रिंट्स के साथ प्रदर्शित हुई थी. पहले सप्ताहांत में ही इसने बॉक्सऑफिस पर 13 करो़ड रूपये की कमाई की. विदेशों में इस फिल्म ने दो करो़ड रूपये कमाए जबकि फिल्म नेसंगीत व उपग्रह अधिकारों के साथ 11 करो़ड रूपये कमाए. होम वीडियो व अन्य स्त्रोतों से इसकी दो करो़ड रूपये की कमाई हुई. युटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बताया कि "7 खून माफ" व्यावसायिक दृष्टि से अच्छी फिल्म रही है\. इस फिल्म ने प्रदर्शन से पहले वीडियो, संगीत के जरिए भी अच्छी कमाई की. "7 खून माफ" रस्किन बांड के उपन्यास "सुसैनीज सेवन हस्बेंड्स" पर आधारित है.
No comments:
Post a Comment