मुंबई. शिवसेना ने महाराष्ट्र में पाकिस्तान के कलाकारों का कोई भी कार्यक्रम न होने देने की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र केबल व टीवी सेना के अध्यक्ष अक्षय बंडापूरकर ने निर्माताओं को भेजे गए पत्र में कहा है कि किसी भी फिल्म, सीरियल, चैनल और मंच पर पाकिस्तानी कलाकार नहीं दिखने चाहिए. इस चेतावनी का उल्लंघन करने वालों को शिवसेना अपने स्टाइल में सबक सिखाएगी. गायक फतेह राहत के मामले के बाद शिवसेना को पाक कलाकारों का विरोध करने का एक और मौका मिल गया. बंडापूरकर ने पाकिस्तानी कलाकारों के अपने विरोध को सही ठहराते हुए तर्क दिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों को काम देना भारतीय कलाकारों का अपमान है. यदि भारतीय कलाकारों को काम दिया जाएगा, तो अपने लोगों को ही फायदा होगा. हालांकि निर्माताओं के संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट शिवसेना की इस चेतावनी से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि निर्माता किसी पार्टी या विचार से बंधे हुए नहीं हैं। इसलिए उनके निर्णय प्रक्रिया में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए.
No comments:
Post a Comment