मुंबई.फिल्म सिंघम में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लिया गया है.अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. काजल को कास्ट करने से पहले अजय और रोहित शेट्टी के बीच फिल्म की कास्टिंग को लेकर बहस हुई थी.वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में कंगना और अजय की जोड़ी को पसंद किया गया था. इसके बाद से ही अजय उन्हें अपनी फिल्मों के लिए रिकमेंड करने लगे थे. इसके बाद दोनों ने फिल्म तेज और रासकल्स भी साइन की हैं. अजय चाहते थे कि सिंघम में कंगना को लिया जाए जबकि रोहित करीना कपूर को लेना चाहते हैं जो अजय के साथ गोलमाल 3 में भी थीं. हालांकि करीना के पास डेट्स नहीं थी इसलिए अजय ने कंगना का नाम सुझाया. रोहित का मानना है कि इस रोल के लिए कोई और होना चाहिए. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. काजल अग्रवाल इस झगड़े में जीत गई और उन्हें इस फिल्म में ले लिया गया. वे इससे पहले फिल्म क्यों हो गया ना में ऎश्वर्या राय बच्चन की बहन का रोल कर चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment