मुंबई. पार्टनर कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए एक रिऐलिटी शो में जूझ रही कश्मीरा शाह एक बार फिर चर्चा में हैं. अब वह एक कैलेंडर में टॉपलेस दिखने वाली हैं. यह एक्सक्लूसिव कैलेंडर मार्च फर्स्ट वीक में लॉन्च होगा. सिर्फ कश्मीरा पर फोकस हो रहे इस कैलेंडर को 'कश्सेंसुअल' नाम दिया गया है. इसे कैलेंडर को लेकर कश्मीरा खासी एक्साइटेड हैं. बकौल कश्मीरा, 'इन पिक्चर्स को देखकर लोग शॉक्ड रह जाएंगे.
No comments:
Post a Comment