मुंबई.चिंकारा शिकार के बहुचर्चित मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से सोमवार को बडी राहत मिली है. न्यायालय ने सलमान को विदेश जाने से पूर्व हाईकोर्ट की अनुमति लेने की शर्त से छूट दे दी. अभिनेता सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका दायर कर न्यायालय को बताया कि सलमान को अपने कार्य को लेकर और फिल्मों की शूटिंग को लेकर लंबे समय के लिए विदेश जाना पडता है और वहां शूटिंग में कई बार शूटिंग शेड्यूल में बदलाव होने पर परेशानी होती है.इसलिए पिछले साढे तीन सालों में सलमान हमेशा न्यायालय से अनुमति लेकर विदेश गया है और उन्होंने कभी कोई शर्त भंग नहीं कि है न ही न्यायालय आदेश की कोई अवमानना ही की है इसलिए मूल निगरानी की सुनवाई में लंबा समय लगने की आशंका है इसलिए जमानत पर दी गई शर्त में से विदेश जाने पर न्यायालय की अनुमति की शर्त को हटाया जाना आवश्यक व न्यायसंगत है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी ने मामले में सलमान खान को विदेश जाने से पूर्व उच्चा न्यायालय से अनुमति लेने की शर्त को हटा दिया.
No comments:
Post a Comment