मुंबई.पीवीआर पिकचरस कंपनी ने अपने प्रॉडक्शन हाउस पर ताला लगा दिया है. इससे दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'शंघाई' शूटिंग शुरू होने से पहले ही मुश्किल में आ गई है. इस फिल्म को ये कंपनी प्रोड्यूस कर रही थी. हालांकि कंपनी ने 'शंघाई' को जारी रखने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला अपनी पिछली फिल्मों 'खेलें हम जी जान से' और 'आयशा' के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने की वजह से लिया है. दरअसल, इस कंपनी ने 'जाने तू या जाने ना' के साथ बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की थी. यह फिल्म बड़ी हिट रही और उत्साहित कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया, लेकिन आशुतोष गोवारिकर की अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में पैसा लगाना उनके लिए समझदारी भरा फैसला नहीं रहा. कंपनी के एमडी संजीव बिजली ने बताया, 'अभी हम अपना पूरा फोकस 'शंघाई' पर कर रहे हैं।'
No comments:
Post a Comment