मुंबई.यमला पगला दीवाना की सफलता के बाद बॉलीवुड में सभी का व्यवहार सनी देओल के प्रति बदल गया, जिससे जूनियर देओल काफी आहत भी हैं. यमला पगला दीवाना में पैसा लगाने से आठ बड़े निर्माताओं ने मना कर दिया था. हारकर सनी ने ही किसी तरह फिल्म शुरू की. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा चुकी है, अचानक सनी के प्रति फिल्म इंडस्ट्री का नजरिया बदल गया. लगभग दो वर्ष पहले टी सीरिज ने सनी देओल और कंगना को लेकर एक फिल्म शुरू की थी. सनी जब खराब दौर से गुजर रहे थे तो निर्माता उनकी इस फिल्म को बनाने में बिलकुल रूचि नहीं ले रहे थे. खबर है कि ‘यमला पगला दीवाना’ के बाद अचानक उस फिल्म को पूरी करने में इस फिल्म के निर्माताओं ने गजब की फुर्ती दिखाई है. उन्होंने न केवल बजट बढ़ा दिया है बल्कि वे चाहते हैं कि सनी की अगली रिलीज होने वाली फिल्म उनकी ही हो. इस अनाम फिल्म में जाने वाले साल का आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन की कहानी है. ऐसी ही एक और फिल्म है ‘मोहल्ला अस्सी’, जिसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी बना रहे हैं. इस फिल्म में भी निर्माता और वितरक रुचि ले रहे हैं. सनी इसमें स्कूल टीचर बने हैं जो संस्कृत पढ़ाता है.साक्षी तंवर उनकी नायिका है और इसे काशी में फिल्माया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment