Total Pageviews

Sunday, February 27, 2011

‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के लिए कैट ने गाना गाया



मुंबई. कैटरीना कैफ ने यशराज बैनर की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में संगीतकार सोहेल सेन के निर्देशन में एक गाना गाया है. इस फिल्म में पाकिस्तानी पॉप सिंगर और एक्टर अली जफर ने भी तीन गीतों को अपनी आवाज दी है. अली जफर ने ही कैट को गाना गाने के लिए राजी किया. पहले तो कैट मना करती रहींपरंतु अली के समझाने पर वे मान गईं. इसके बाद उन्होंने अली जफर और सोहेल दोनों से ही इस गाने के लिए ट्रेनिंग भी ली. जब उन्हें लगा कि वे इस गाने को आसानी से गा सकती हैंतो उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग करवा ली. अली और सोहेल कहना है कि कैट ने बहुत उम्दा गाया है. हालांकि यह अपने आप में दिलचस्प स्थिति है कि जिस कैटरीना को हिंदी बोलने में अब भी काफी दिक्कत होती है,उन्होंने हिंदी में गाना भी गा लिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि कैट ने पहली बार किसी गाने को अपनी आवाज दी है. वे इससे पहले ए.आर.रहमान के संगीत निर्देशन में नर्सरी राइम्स गा चुकी हैं. लेकिन ये कविताएं अंग्रेजी में थींइसलिए उन्हें इन्हें गाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. कैट का खुद के हिंदी गाना गाने के मामले में कहना है कि सब कुछ मजाक में हो गया. मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया और गाने को अपनी आवाज दे दी. 

No comments:

Post a Comment