मुम्बई. सन्नी देओल ने ऎलान किया है कि फिल्म यमला पगला दीवाना की सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वेल का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. सन्नी ने कहा कि सीक्वेल की शूटिंग कब शुरू होगी, ये तो नहीं बता सकता लेकिन दूसरे भाग को 2012 के मध्य तक प्रदर्शित करने की है. उन्होंने कहा कि चूँकि इस सफलता के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है, इसलिए इसकी पटकथा को और मजेदार बनाया जाएगा. इस वर्ष मकर संक्रान्ति की पर प्रदर्शित हुई यमला पगला दीवाना को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉस मिला था. वजह रही इन तीनों पिता पुत्रों का एक साथ पुन: पर्दे पर आना और फिल्म की हास्यास्पद परिस्थितियाँ जिन्होंने धीरे-धीरे प्रचार पाकर बॉक्स ऑफिस पर बडा धमाका कर दिया.
No comments:
Post a Comment