मुंबई. बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी चार साल बाद फिर से महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली हैं. यह दोनों कलाकार प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ में एक साथ नजर आएंगे.
इससे पहले हेमा और बिग बी की जोड़ी बाबुल (2006) फिल्म में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थी. यह जोड़ी यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा (2004) और रवि चोपड़ा की फिल्म बागवान (2003) में भी साथ काम कर चुकी है. बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हेमा जी कल से हमारे साथ शूटिंग में शामिल हो गई, हर कोई उनके आने का इंतजार कर रहा था...’’ जाति आधारित आरक्षण के विषय पर बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा तनवी आजमी, प्रतीक बब्बर और मनोज वाजपेयी भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. इस साल अगस्त में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.
इससे पहले हेमा और बिग बी की जोड़ी बाबुल (2006) फिल्म में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थी. यह जोड़ी यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा (2004) और रवि चोपड़ा की फिल्म बागवान (2003) में भी साथ काम कर चुकी है. बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हेमा जी कल से हमारे साथ शूटिंग में शामिल हो गई, हर कोई उनके आने का इंतजार कर रहा था...’’ जाति आधारित आरक्षण के विषय पर बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा तनवी आजमी, प्रतीक बब्बर और मनोज वाजपेयी भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. इस साल अगस्त में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.
No comments:
Post a Comment