Total Pageviews

Sunday, February 20, 2011

कमल हासन की हीरोइन सोनाक्षी

मुंबई. "दबंग" फेम सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कमल हासन की हीरोइन बनने जा रही है. वे सिल्वाराघवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगी. यह रिडले स्कॉट की हन्नीबाल से प्रेरित होगी. इस फिल्म में कमल हासन एक मानसिक रोगी हत्यारे की भूमिका में होंगे जबकि इस फिल्म में सोनाक्षी जूलियाने के रोल में होंगी. जोकर के बाद वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगी. 

No comments:

Post a Comment