सोनाक्षी सिन्हा भी आइटम नंबर पेश करेंगी
मुम्बई. मलाइका अरोडा खान की "मुन्नी बदनाम" हुई और कैटरीना कैफ की "शीला की जवानी" लोगों की जुबां पर चढने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा भी निर्देशक शिरीष कुंदर की फिल्म जोकर में आइटम नंबर पेश करती नजर आएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार , सोनाक्षी श्रेयस तलपडे और मिनीषा लांबा की भूमिका में होंगे.
No comments:
Post a Comment