Total Pageviews

Friday, February 25, 2011

दीपिका का स्कर्ट पहनने से साफ इनकार

मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘दम मारो दम’ के आइटम गीत में स्कर्ट पहनने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल गाने की शूटिंग के दौरान दीपिका ने ‘हॉल्टर बिकिनी टॉप और स्कर्ट’ पहन रखी थी. स्कर्ट बेहद छोटी थी और दीपिका को नृत्य करने में झिझक हो रही थी. लिहाजा दीपिका ने निर्देशक रोहन सिप्पी से कहा कि वे मिनी स्कर्ट में डांस नहीं कर सकतीं. इसके बाद दीपिका के लिए स्कर्ट जैसे दिखने वाले शॉर्ट्स लाए गए. शॉर्ट्स पहनकर दीपिका ने अपने सभी डांस स्टेप्स आसानी से किए. 

No comments:

Post a Comment