मुम्बई. फिल्म "जोकर" में एक आइटम नम्बर पर थिरकने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा के लिए एक खास गाना रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल इस गाने में दस भाषाओं से बोल लिए गए हैं. फिल्म के निर्देशक शिरीष कुंदर ने कहा है कि हमने गाना रिकॉर्ड कर लिया है और जल्द ही इसे फिल्माने का काम शुरू होगा. इस गाने में हिन्दी अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलगु, कन्नड और मलयालम सहित दस भाषाओं के बोल होंगे. इससे पहले, 1982 में अमिताभ की फिल्म खुद्दार का गाना "अंग्रेजी में कहते है" को पांच भाषाओं का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस गाने के लिए फराह खान कोरियोग्राफी करेंगी. इस गाने को शिरीष ने खुद लिखा है और नए संगीतकार जीवी प्रकाश ने इसका म्यूजिक कम्पोज किया है.
No comments:
Post a Comment