मुंबई. बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने 5 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. रामू इन दिनों एक तेलगु फिल्म 'दोंगाला मुथा' की शूटिंग कर रहे थे. बॉलीवुड के डायरेक्टर ने पूरे 2 घन्टे की फिल्म महज पांच दिनों में पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग 9 फरवरी को शुरू हुई और 13 फरबरी को ख़त्म हो गयी है.फिल्म की एडिटींग भी 20 फरबरी से 25 फरवरी के बीच ख़त्म हो गयी. चौंकाने वाली बात यह है कि रामू को इस फिल्म की शूटिंग में एक भी पैसा नहीं लगा है. मसलन फिल्म का बजट जीरो है. फिल्म की शूटिंग भी प्राकृतिक लाइट में की गयी है. फिल्म 4 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी. बॉलीवुड में फिल्म की शूटिंग में तक़रीबन 60 से 120 दिन लगते है लेकिन बॉलीवुड में चल रही रामू की फिल्म फैक्ट्री ने फिल्म शूटिंग की अवधि को कम कर दिया है. इससे पहले भी रामू अपनी फिल्म रक्त चरित्र को महज 30 दिन में बना चुके है।हालांकि इस फिल्म को 2 पार्ट में रिलीज किया गया था.
No comments:
Post a Comment