मुंबई. सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ में खलनायक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सोनू सूद उर्फ़ छेदी सिंह को रजनीकांत अब अपनी बहुप्रतीक्षित हिंदी-तमिल-तेलुगू फिल्म ‘राणा’ में खलनायक की भूमिका देना चाहते हैं.‘राणा’ एक पीरियड फिल्म है और हॉलीवुड की फिल्म ‘300’ की थीम पर आधारित है ‘मुथु’ और ‘नरसिम्हा’ के निर्देशक के. एस. रवि कुमार इसका निर्देशन कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशी लोकेशनों पर होगी और इसमें विदेशी तकनीशियनों का सहयोग भी लिया जाएगा.इसका निर्माण इरोज इंटरनेशनल और रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का ऑचर स्टूडियो कर रहा है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और संगीत ए. आर. रहमान दे रहे हैं.
No comments:
Post a Comment