मुंबई. दम मारो दम में बिपाशा बसु लीड रोल में हैं लेकिन वे इस बात से खुश नहीं है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक आइटम नंबर है. फिल्म के फर्स्ट लुक में इसी गाने को दिखाया गया है और फिल्म के पोस्टर में भी दीपिका ही दिखाई दे रही हैं. इन्हें देखकर लगता है कि दीपिका ही इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं. बिपाशा और दीपिका में फिल्म बचना ए हसीनो के वक्त से ही कोल्ड वॉर चल रहा है. फिल्म का पोस्टर प्लान करते वक्त तय किया गया था कि अभिषेक बच्चन और बिपाशा को पोस्टर पर न दिखाते हुए दीपिका पादुकोण को दिखाना ज्यादा अच्छा होगा. जब बिपाशा को ये पता चला तो वे नाराज थीं. उन्होंने रोहन सिप्पी से बात की। रोहन ने उन्हें फिर फिल्म के प्रमोशन के प्लान के बारे में बताया. रोहन कहते हैं दीपिका ने फिल्म का टाइटल सांग किया है. दीपिका को पोस्टर में पहचानना मुश्किल होगा. बिपाशा फिल्म में लीड रोल में हैं लेकिन इस गाने को हमने पोस्टर में लिया है. बिपाशा दूसरी ओर इस बात से इंकार करती हैं. वे कहती हैं मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूं. दीपिका अच्छी डांसर हैं और उन्होंने गाना अच्छी तरह किया है. इसमें विवाद की कोई बात नहीं.
No comments:
Post a Comment