मुंबई. अभिनेता सलमान खान थाईलैंड का ऑटो रिक्शा चलाएंगे. सलमान ने खुद यह फैसला किया है. टी-सीरीज के भूषण कुमार ने बताया कि "यह सलमान का ही आइडिया था कि वह ऎसा एक्शन सीन शूट करें जो आज से पहले किसी ने नहीं किया हो. इसीलिए उन्होंने टुक-टुक चलाने की सोची." सलमान खान अनीस बज्मी की फिल्म "रेडी" के लिए टुकटुक (थाईलैंड का ऑटो रिक्शा) चलाएंगे. भूषण ने बताया कि दर्शक इस यूनीक थाई एक्शन को जरूर पसंद करेंगे. सलमान के सुझाव के बाद ही फिल्म के लिए खासतौर पर यह सीन लिखा गया और इसे शूट किया गया. सीन का मजमूं कुछ ऎसा है कि दो टुक-टुक में आग लगी है और सलमान को इससे छलांग लगाकर एक अन्य टुक-टुक में जाना है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स टी-सीरीज और रजत रवैल ने इस शॉट के लिए तीन टुक-टुक का इंतजाम किया. फिल्म रेडी 6 जून को थिएटर में रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment